JE पर लगे गंभीर आरोपों से भड़के संविदा कर्मी
प्रयागराज के विद्युत वितरण खंड फाफामऊ में उस समय तनाव बढ़ गया जब JE अनुज कुमार सिंह (अवर अभियंता) द्वारा कई संविदा कर्मचारियों पर अनुशासनहीनता, अभद्र भाषा, और विभागीय कार्यों में अवैध दखलंदाजी के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई।
इस कार्रवाई के विरोध में सभी संविदा कर्मचारी 33/11 केवी उपकेंद्र थरवई पावर हाउस में ही धरने पर बैठ गए हैं और लगातार एक ही मांग उठा रहे हैं—
“झूठी FIR वापस लो! कर्मचारियों को फंसाना बंद करो!”
https://youtu.be/sO2xBIZ9aYY?si=grhxX0dzISU52h9G
कर्मचारियों का कहना है कि JE द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत, पक्षपातपूर्ण और विभागीय नियमों के खिलाफ हैं

कर्मचारियों का आरोप – JE ने बिना अनुमति और अवैध तरीके से की कार्रवाई
कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत पत्र में निम्न महत्वपूर्ण बिंदु दर्ज हैं:
- विभागीय नियमों की अनदेख
JE ने बिना SDO/XEN की अनुमति के साइट से मीटर उठा लिए, जबकि यह पूरी तरह विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
2. 200 मीटर व 100 मीटर के मीटर उठाकर निजी उपयोग में देने का आरोप
कर्मचारियों ने यह भी बताया कि—
• 40 नंबर गोमती पर 40 मीटर की दूरी पर 200 मीटर का मीटर लगाया गया।
• दूसरी तरफ 100 मीटर पर नया मीटर लगाया गया।
• उपभोक्ता से 35809 रुपये का भुगतान JE के निर्देश पर नहीं कराया गया।
कर्मचारियों का आरोप है कि यह पूरा कार्य संदेहास्पद है।
- संविदा कर्मियों को फँसाने की साजिश
पत्र में यह साफ लिखा है कि विभाग द्वारा मिली शक्तियों का दुरुपयोग कर JE ने संविदा कर्मचारियों को अवैध रूप से दोषी ठहराने की कोशिश की है।
- सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप
कर्मचारियों का कहना है कि JE द्वारा की गई यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है और इससे कार्यस्थल का माहौल खराब हुआ
कर्मचारियों की माँगें (डिमांड्स)
धरने पर बैठे संविदा कर्मियों ने पत्र में चार मुख्य माँगें रखी हैं—
1. JE अनुज कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
2. कर्मचारियों पर दर्ज की गई FIR तुरंत वापस ली जाए।
3. विभागीय जांच उच्च स्तर पर कराई जाए।
4. धमकी व दुरुपयोग की सभी घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो।
कर्मचारियों ने यह पत्र निम्न विभागीय अधिकारियों को भेजा है—
• अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल, प्रयागराज
• प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जा संविदा संघ
• मुख्य अभियंता, प्रयागराज मंडल
• ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश
धरना अभी जारी— समाधान न मिलने तक उठने को तैयार नहीं कर्मचारी
कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक FIR वापस नहीं ली जाती और JE पर कार्रवाई नहीं होती,
धरना पावर हाउस परिसर में ही जारी रहेगा।
उनका कहना है—
“हमारे ऊपर झूठे मुकदमे लिखकर हमें डराया नहीं जा सकता। हम सब एकजुट हैं और न्याय लेकर ही उठेंगे।”
ब्यूरो रिपोर्ट: Sach Look ईमेल:sachlookofficial.com