भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरा फिल्म जगत और उनके करोड़ों प्रशंसक शोक में डूब गए। अपनी मिलनसार, हमदर्द और खुशमिज़ाज पहचान के कारण धर्मेंद्र ने दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया और लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
धर्मेंद्र के निधन पर देशभर में शोक संदेशों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि—
“भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक दिग्गज अभिनेता श्री धर्मेन्द्र का आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद। अपने मिलनसार, हमदर्द व ख़ुश मिज़ाज स्वभाव के लिये मशहूर रहे श्री धर्मेन्द्र ने काफी लम्बे समय तक फिल्म दुनिया व फिल्मों के शौक़ीन लोगों के दिलों पर राज किया। उनके परिवार वालों के साथ-साथ उनके तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। क़ुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे, यही कामना।”
मायावती ने धर्मेंद्र के चाहने वालों और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह क्षति भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय है।
धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने भी दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।